डॉ-यू-एस सिंह एवं शंकर श्रीवास जी ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से आज30 वें दिन भी जरूरतमंदों को वितरित किए 400 भोजन पैकेट

कानपुर नगर  संवादाता  -- गौरव प्रजापति


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन  में प्रतिदिन की भांति आज 30वेें दिन भी डॉ-यू एस सिंह  एवं शंकर श्रीवास की ओर से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कराई जा रही है भोजन व्यवस्था

 कानपुर-डॉ-यू-यस सिंह एवं शंकर श्रीवास जी ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से आज 30 वें दिन भी जरूरतमंदों को वितरित किए गए 400 भोजन पैकेट आपको बताते चलें महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन को देखते हुए आज मंगलवार 28-4-2020 को नौबस्ता थाना- उस्मानपुर -नौबस्ता चौराहा-आवास विकास-आदि क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए गए
जिसमें मुख्य रूप से रहें नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष कुमार शुक्ला-उस्मानपुर चौकी इंचार्ज-जागृति नर्सिंग होम के डायरेक्टर एवं समय व्यूज संपादक डॉ- यू-यस सिंह- शंकर श्रीवास समाचार संपादक -मनोज शुक्ला व्यवस्थापक संपादक-अनिल बाजपेई प्रधान संपादक-अखिलेश त्रिवेदी ब्यूरो कानपुर - ठाकुर अजय  सिंह-सुरेंद्र शर्मा-सागर शर्मा पुलिस प्रशासन के संग पत्रकार साथी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments