भारत को 10 नवंबर 2029 तक रेप मुक्त देश बनाने के लिए पावर ऑफ यूथ 111 फाउंडेशन का 'प्रोजेक्ट पुकार' अभियान।

कानपुर। 
पावर ऑफ यूथ 111 फाउंडेशन ने अपने जागरूकता अभियान 'प्रोजेक्ट पुकार' के तहत एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। इस अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 25,251 लोगों को जागरूक किया गया है।
यह अभियान विशेष रूप से बच्चों और युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें उन्हें उनके अधिकारों, सुरक्षा, और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग किया जा रहा है। कल के कार्यक्रम में, बच्चों ने अपनी आपबीती साझा की, जिससे समाज में बच्चों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा मिला है। फाउंडेशन के संस्थापक विभाष टंडन ने कहा, "हर एक बच्चे की कहानी हमें इस दिशा में और अधिक प्रभावी तरीके से काम करने की प्रेरणा देती है। 'प्रोजेक्ट पुकार' अभियान के माध्यम से हम बच्चों और उनके परिवारों को एक सुरक्षित और जागरूक समाज की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। संस्था का मिशन 10 नवंबर 2029 तक भारत को रेप मुक्त देश बनाने का है !!इस मौके पर विभाष टंडन संस्थापक पॉवर ऑफ यूथ 111 , आकाश (सचिव) विपुल जैन ( आशा की किरण ) ,तनु वा अन्य शिक्षक मौजूद रहे !

Post a Comment

0 Comments