कानपुर 8 मई , ०२ माह के बालक को उसके निर्दई माता-पिता ने ठुकरा कर कानपुर नगर के कोतवाली क्षेत्र में छोड़ दिया था जिसके पश्चात बालक का डफरिन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जिसके की पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के उपरांत डफरिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर बच्चे को सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में आश्रय दिलाया गया
सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ने बताया की बालक का नाम कर्ण रखा गया है साथ ही उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार बालक को अपनी सुपुर्दगी में लेकर चाइल्ड लाइन द्वारा सुभाष चिल्ड्रेन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में आश्रय दिलाया गया। सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि बालक का पंजीकरण केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण कारा में किया जायेगा व बालक का विवरण बच्चे के परिजनों कि खोज के लिए समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जायेगा व किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 38 के अनुसार गोद देने हेतु स्वतंत्र कराया जाएगा और गोद देने की विधिक प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी और अभी तक संस्था द्वारा २८ बच्चो का देश व विदेश में दत्तक ग्रहण कराया जा चुका है
0 Comments
Thank you for your valuable comment