केविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य, पुलिस व सभी मशीनरी का फोकस विधनू, पतारा, बिल्हौर, घाटमपुर चौबेपुर व नगर क्षेत्र में आने वाले प्रवासी श्रमिको पर किया जाये : मंडलायुक्त

कानपुर
आज 04 नए कोविड धनात्मक रोगी पाए गए आज तक 09 मृत्यु कोविड-19 से रिपोर्ट की गई एक्टिव केस 26 बताये गए यह जानकारी CMO डॉ० AK शुक्ला ने मंडलायुक्त डा० सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दी CMO ने बताया कि 04 रोगी दूसरे राज्य जनपद के हैं अभी तक पोर्टल में  कानपुर नगर के नाम इंट्री है ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।

समीक्षा में बताया गया कि इन सभी धनात्मक रोगियों की कांटेक्ट, ट्रेसिंग कर ली गई है अभी तक लगभग 44 लोगो को चिन्हित कर quarentine की कार्यवाही तथा सैम्पल लिए जा रहें है।
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य, पुलिस व सभी मशीनरी का फोकस विधनू,पतारा, बिल्हौर घाटमपुर,चौबेपुर व नगर क्षेत्र में आने वाले प्रवासी श्रमिको पर किया जाय एक-एक श्रमिक को quarentine कराते हुए सैम्पल लिए जाय भर्ती एक-एक मरीज की अपडेट मंडलायुक्त ने ली।

मंडलायुक्त ने तहसीलवार प्रवासी श्रमिकों की सूची उपलव्ध कराने के निर्देश दिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पुनः समीक्षा करने के निर्देश डॉ बोबडे द्वारा दिये गए उन्होंने कहा कि नए क्षेत्र (यदि है) को जोड़ते हुए पुराने जिसमें 21दिनों से कोई केस नहीं आया हटाया जाय LLR की फ्लू OPD में आये 500 मरीजो की जांच हुई सभी की कोविड ऋणात्मक जांच आई समीक्षा में पाया गया कि आज 251 सैम्पल लिए गए वर्तमान में LLR लैब द्वारा जांच में तेजी लाई जा चुकी है।
बैठक में DIG अनंत देव, IG मोहित अग्रवाल, नगर आयुक्त  अक्षय त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य GSVM ऋचा गिरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments