मंडलायुक्त ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 मामलों की समीक्षा बैठक की

कानपुर

कोविड कार्य से जुड़े सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुनः उच्च संवेदनशीलता से दायित्वों का निर्वहन करें माह जून के द्वितीय सप्ताह तक सजग रहने की जरूरत है-मंडलायुक्त
आज आये धनात्मक 26 नवीन रोगियों के मिलने से कोविड कार्य से जुड़े सभी विभाग के अधिकारी, कर्मी पुनः उच्च संवेदनशीलता से दायित्वों का निर्वहन करें माह जून के द्वितीय सप्ताह तक सजग रहने की जरूरत है यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने आज कोविड-19 की समीक्षा बैठक में दिए डॉ० बोबडे ने निर्देशित किया कि सभी कोविड अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी होगी कि उनके अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजो का अलग-अलग विवरण 50 वर्ष से अधिक वाले अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजो ऑक्सीजन पर आश्रित एवं वेंटीलेटर पर आश्रित मरीजों का प्रतिदिन विवरण भेजेंगे डफरिन अस्पताल के परिसर,विभाग, उपकरण आदि को अच्छे ढंग से सैनिटाइज किया जाये धनात्मक पाए जाने वाले रोगी को पहले ही दिन पूर्ण सजगता के साथ एल 1, एल 2, एल 3 जैसी स्थिति हो इलाज हेतु भर्ती कराया जाये गंभीर किसी भी रोगी को एल 3 में ही भेजा जाए।
समीक्षा में पाया गया कि नवीन 26 कोविड मरीजों में या तो प्रवासी श्रमिक हैं या पहले प्राप्त धनात्मक रोगियों के लिंक वाले हैं इन सभी 26 रोगियों के लगभग 250 लोग कांटेक्ट, ट्रेसिंग के रूप में चिन्हित किये गए हैं प्राइवेट लैब से प्राप्त चारो केस पॉजिटिव बताये गए इनका पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए गए मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि माइक्रो स्तर पर ट्रैस कर सभी की सैंपलिंग की जाये।
मंडलायुक्त ने सीएमओ डॉ AK शुक्ला को निर्देशित किया कि नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाये प्रवासी श्रमिक के धनात्मक आने पर उस स्थल, जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को विवरण के साथ अवगत कराया जाय,जहां से वह व्यक्ति आया है एल 2 के रूप में चिन्हित कांशीराम अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टाफ को पुनः  गहन रूप से प्रशिक्षित करने का निर्देश मंडलायुक्त द्वारा दिये गए।
आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक धनात्मक केस की निगरानी हेतु एक SI को (IO की भातिं) लिखित रूप से नामित करें जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि किसी भी धनात्मक रोगी के कांटेक्ट वाले परिवारी सदस्यों को संस्थागत quarentine केंद्र में जांच रिपोर्ट आने तक रखने की व्यवस्था की गई है DIG अनंत देव ने बताया कि माइग्रेंट श्रमिकों की जांच परीक्षण हेतु प्लान तैयार कर लिया गया है समीक्षा में पाया गया कि 404 सैम्पल की जांच लंबित है।

Post a Comment

0 Comments