संवाददाता योगेश दीक्षित
कानपुर जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जूझ रहा है वही हमारे पुलिस प्रशासन में जरूरतमंदों की मदद करने वाले तेज तर्रार पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू जो हर समय जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे खड़े रहते है।वह आज लोगों की चर्चा का विषय बन गए।वह रोजाना 1000 लोगों की भोजन की व्यवस्था करा रहे है रास्तेमें आने जाने वाले जरूरतमंद प्रवासियों को भोजन पानी की व्यवस्था करा रहे है ऐसे कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मियों को जनता सलाम करती है और उनसे यह सीख लेनी चाहिए कि हमारे पुलिस प्रशासन में ऐसे होनहार तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर से सीख लेनी चाहिए।कि हमे ऐसी मानवता का मिसाल हर कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मियों को करनी चाहिए जिससे आम जनता को परेशानी सामना नही करना पड़ेगा।रोड़ पर रहकर सदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग करना रोज का काम हो गया इतनी गर्मी में कर रहे काम और अपने कार्य पर निष्ठा भाव से कार्य कर रहे है ऐसे पुलिसकर्मियों को जनता सलाम करती है और उनकी लोगों से अपील है कि लोग घर पर रहे और सुरक्षित रहें।बाहर मत निकलें जरूरी काम से ही बाहर निकलें और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें।
0 Comments
Thank you for your valuable comment