कानपुर
कानपुर नगर में बच्चों की आकस्मिक मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा मुसीबत में फंसे बच्चों की निरन्तर मदद की जा रही है जिस क्रम में कोविड-19 महामारी के कारण चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 500 से अधिक कालें आईं जिसमें 392 बच्चों सहित 150 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 59 बच्चांें को मास्क व सैनेटाइजर की मदद पहुंचाई गई व रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 150 से अधिक कालें आईं जिसमें 182 बच्चों सहित 69 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 54 बच्चांें को मास्क व सैनेटाइजर की मदद पहुंचाई गई। जिसके साथ ही कुल चाइल्डलाइन कानपुर व रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 650 से अधिक कालें आईं जिसमें 574 बच्चों सहित 219 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 113 बच्चांें को मास्क व सैनेटाइजर की मदद पहुंचाई गई।
ज्ञातव्य हो कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घण्टे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फोन सेवा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है। जो कि चाइल्डलाइन इण्डिया फाउडेशन एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा संचालित एवं कानपुर शहर में जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में गठित चाइल्डलाइन सलाकार बोर्ड के दिशा निर्देश पर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के द्वारा चाइल्डलाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा लाकडाऊन से लेकर वर्तमान समय तक जनसामान्य की सभी कालों पर जनसामान्य को भोजन, मास्क व सैनेटाइजर वितरित करने के साथ साथ कोरोना वायरस के फैलने के बारे में बताया कि ये बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के जरिए लोगों में फैल सकती है इसका मतलब ये वायरस बहुत आसानी से किसी को भी संक्रमित कर सकता है। इसके अलावा यह वायरस लार के जरिए, निकट सम्पर्क या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है। क्योंकि यह फंेफडों को संक्रमित करता है इसलिए खांसते वक्त मूंह से निकलने वाली बूंदे भी सामने वाले को संक्रमित कर सकती है।
साथ ही उन्होने बताया कि चाइल्डलाइन कानपुर व रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास मुख्य रूप से भोजन , मास्क व सैनेटारइजर की काल ऐसे परिवारों से आई जो कि रोज कमाने खाने वाले, गरीब मजदूर व अन्य लोग जिनका कि परिवार का मुख्य कमाने वाले ही लाकडाऊन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए है जिनके परिवारों को चाइल्डलाइन कानपुर व रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर ने मदद पहुंचाई जिससे साथ ही ऐसे परिवारों के बच्चों को भोजन, मास्क व सैनेटाइजर मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
इस अभियान में चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन, मंजुला तिवारी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान, मंजु लता दुबे, रीता सचान, संगीता सचान, अनामिका मिश्रा, उमाशंकर, प्रदीप पाठक, नारायण दत्त त्रिपाठी, दिनेश सिंह, अमिता तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment