जनपद में कोविड मरीजों को बढ़ती संख्या को देखते हुए अलर्ट रहने की जरूरत है - मंडलायुक्त

कानपुर
प्राइवेट लैब से औसत से अधिक कोविद धनात्मक रोगी आने तथा बीमा कंपनियों पर भी पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में दिए आज की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उन्होंने कहा कि सब तरह से अलर्ट रहने की जरूरत है जनपद में बढ़ रहे कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए नारायणा अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था एल-1 के रूप में की जा चुकी है इसे बढ़ाकर 200 तक किया जाएगा रोगियों की संख्या के बढ़ने व उनके द्वारा इलाज का भुगतान करने की स्थित को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्राइवेट अस्पतालों को भी जिलाधिकारी अधिग्रहण कर सकते हैं इस गंभीरता से विचार विमर्श हुआ।
कांशीराम अस्पताल के एनेस्थीसिया डॉक्टरों व तकनीकी स्टाफ को अभी तक इंक्यूबेड आदि का प्रशिक्षण न देने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए सीएमएस कांशीराम अस्पताल व संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
समीक्षा में पाया गया कि आज जाजमऊ के ईएसआई अस्पताल में कोविड मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया समीक्षा में यह भी पाया गया कि अब कोविद के बढ़ते मरीजों का कारण प्रवासी श्रमिको के संपर्क व अनलॉक शुरू होने के पश्चात लोगों द्वारा असावधानी बरतना है।

बैठक में डीआईजी अनंत देव जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, डॉ ऋचा गिरी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित सभी एसपी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,डॉक्टर उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments