कानपुर
ऋण योजना से संबंधित बैंकों में आने वाले आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जाये, इसके दृष्टिगत बैंकों में पेंडेंसी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किए ,कोविड- 19 महामारी के दृष्टिगत देशभर में चल रहे लॉक डाउन के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा "आत्मनिर्भर भारत " अभियान के अंतर्गत आर्थिक पैकेज घोषित की गई है।इस आर्थिक पैकेज के अन्तर्गत पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाये। उसके अंतर्गत जिससे वह किसान सस्ते दरों पर कृषि सम्बन्धी ऋण ले सकेगा। उक्त बातें आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में आने वाले ऋण संबंधी आवेदनों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह तो पुण्य का कार्य है कि आपके द्वारा कोई आत्मनिर्भर हो रहा है उस को आत्मनिर्भर बनाने में बैंक की भूमिका प्रथम है इस लिए पुण्य के काम में तेजी दिखाए। जनपद कानपुर नगर मुद्रा योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है व जनपद कानपुर नगर बैकिंग सेक्टर में पूरे प्रदेश में 13 वें स्थान पर है यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद कानपुर नगर पांच से 10वें स्थान तक रहे क्योंकि जनपद कानपुर नगर में औद्योगिक गतिविधियां अधिक है ,इसके दृष्टिगत यह लक्ष्य प्राप्त किया जाए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य यह है कि प्रवासी मजदूरों को काम मिले वह स्वावलंबी बने इस हेतु ऋण संबंधी आने वाले आवेदनों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाए। प्रवासी व अन्य लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऋण संबंधी योजनाएं संचालित की जा रही है इस हेतु समाज के कमजोर वर्ग व अन्य वर्गों के लोगों द्वारा जो आवेदन किए जा रहे हैं उसमें बैंक आगे आकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूह खाते खोलने में समस्त बैंक हिला हवाली कर रहे हैं यह स्थिति संतोषजनक नहीं है इस हेतु समस्त बैंक अपनी शाखाओं में अलग से एक हेल्प डेस्क बनाए जिसमें केवल स्वयं सहायता समूह के लिए एक दिन निर्धारित किया जाए ताकि उनके खाते खोले जा सके इसके लिए उन्होंने प्रत्येक बुधवार को सभी बैंकों में सुबह 8:00 बजे से यह हेल्पडेस्क चालू किये जाने के निर्देश दिये साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रहे कि मास्क सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया । जिलाधिकारी महोदय ने किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 जून तक सभी को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना है इसके लिए समस्त बैंक लीड करते हुए अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व,कृषि विभाग ,डी0पी0आर0ओ 0तथा बैंक प्रतिनिधियों को कोर कमेटी की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री वीरेंद्र पांडे,एल0डी0एम0 श्री अजय तथा बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment