यूथ वीलर्स के स्थापना दिवस पर गरीबों में बांटे गए सेनेट्री पैड्स


कानपुर नगर

कानपुर की जानी-मानी चर्चित इवेंट मैनेजमेंट युवा संस्था यूथ विलर्स ने आज एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इसको स्थापना दिवस के रूप में मनाया व इस कार्यक्रम के दौरान कुछ प्रमुख सदस्यो को उपस्थिति से सुसज्जित किया गया एवं प्रातः काल में लर्निंग हट अकादमी व यूथविल्लर्स के द्वारा बर्रा 6 स्लम एरिया में सेनेट्री पैड्स का वितरण किया गया साथ ही लोगो को यह भी बताया गया कि इस कोरोना काल में कोविड 19 के परिपेक्ष्य में शारीरिक व मानसिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु व अपने जीवन की रक्षा हेतु प्रतिबद्धता का लोगो में मार्ग प्रसस्त किया गया एवं सायं काल में यूथ विलर्स ने अपना स्थापना दिवस मनाया जिसमे सोशल डिस्टैसिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रमुख सदस्यो की देख रेख में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न  हुआ। 

संस्था के संस्थापक उत्कर्ष गुप्ता जी ने बताया कि वह कानपुर अब नोएडा व लखनऊ में भी इवेंट मैनेजमेंट के सारे कामों को देख रहे हैं वह हर तरह के इवेंट को पूरी बखूबी से मैनेज करते हैं और अपना अच्छे से अच्छा आकर्षण देने की कोशिश करते हैं उन्होंने बताया इस कोविड 19 में भी सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अंदर ही इवेंट्स को मैनेज कर रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments