ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गांव में हो रहा अवैध निर्माण

फतेहपुर / देवमई - शिवम चौहान
 तहसील बिंदकी के ग्राम डारी खुर्द में ग्राम प्रधान प्रकाश यादव (कल्लू यादव) की मिलीभगत से  ग्रामवासियों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कर अपने मकान खड़े कर लिए ।

पूरा मामला देवमई ब्लॉक के ग्राम डारी खुर्द का है जहाँ पर इस समय चारागाह की जमीन पर दर्जनों की संख्या अवैध तरीके से निर्माण हो रहा है।
गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने प्रधान कल्लू यादव के साथ मिलकर ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवा लिए है।
जिससे गांव की सड़क पर भी कब्जा हो गया है।
गांव वालों के मुताबिक जो सड़क करीब 11 फुट की थी दबंगों द्वारा कब्जा करने के बाद वो सड़क 3 फुट की ही रह गयी,जब अन्य गांव वालों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने प्रधान को आगे कर दिया ।
जब इस मामले की जानकारी ब्लॉक प्रमुख देवमई से ली गयी तो उन्होंने प्रधान को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द मामले पर कार्यवाही की जाए।
वहीं पीड़ितो ने बताया कि उपजिलाधिकारी से मिलकर अवैध रूप से किए गए कब्जे की तथा रास्ते की शिकायत की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments