वीआईपी रोड में जलभराव की समस्या को परमानेंट दूर करने के लिए महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय वा जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने किया निरीक्षण

कानपुर नगर 
 वीआईपी रोड में जलभराव की समस्या को परमानेंट दूर करने के लिए महापौर  श्रीमती प्रमिला पाण्डेय की अगुवाई में आज 220 के0पी0 सबस्टेशन  आर0पी0एच0  ग्वालटोली का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी, नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, एम0डी0 केस्को श्री अजय कुमार माथुर,एच0सी0एन0 श्री गगन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि  केस्को द्वारा कई वर्षो पहले अंग्रेजों के जमाने के इस नाले  के बीच में  पिलर  लगाकर नाले को बन्द कर दिया गया था । जिसके कारण से वीआईपी रोड में बरसात के समय जल भराव की समस्या उतपन्न हो जाती है इस समस्या का समाधान निकालने हेतु नगर आयुक्त महोदय की टीम द्वारा खोजने पर पता चला कि बीच नाले में केस्को द्वारा पिलर बनाया गया था जिसकी वजह से यह समस्या हो रही है ।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्देशित करते हुए कहा कि अब प्रत्येक स्थिति में इस नाले को चालू करते हुए बरसात के पानी की निकासी व्यवस्था परमानेंट  करनी है  इस हेतु इस समस्या के निजात हेतु वीआईपी रोड में  जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए  तत्काल  आईआईटी के विशेषज्ञ  की राय आज ही लेते हुए ।  नाली के बीच में बने  पिलरों को हटाने हेतु सर्वे  कर रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया और बरसात से पहले इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए  कहा। निरीक्षण के दौरान महापौर, जिलाधिकारी ,नगर आयुक्त, एडीएम सिटी ,केस्को एमडी, मौके पर पहुच कर  नाले की स्थिति को देखा जिसमें पिलर लगे थे। महापौर ने युद्ध स्तर पर इसे अन्य दूसरी जगह स्थान्तरित  कराने के निर्देश दिए ताकि बरसात के समय  पानी की निकासी हो और वीआईपी रोड में जलभराव की समस्या से जनपद वासियों को हमेशा के लिए राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments