कोरोना काल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। ऐसे में गृह मंत्रालय ने 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। गाइडलाइन में सभी राज्य व जिलों को सोशल डिस्टेंसिंग में 15 अगस्त मनाने के निर्देश दिए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस सुबह नौ बजे के बाद मनाया जाना चाहिए, वहीं हर साल की तरह होने वाले जश्न और भव्य कार्यक्रमों को भी इस बार नजरअंदाज किया जाए। आदेशों में कहा गया है कि समारोह में ज्यादा संख्या में आने वाली मंडलियों को भी न बुलाया जाए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए जो लोग इस कार्यक्रम में भाग न ले पाएं, उनके लिए वेब कॉस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
0 Comments
Thank you for your valuable comment