कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किये जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाओें को सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक बैठक आयोजित की गई

कानपुर
मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किये जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाओें को सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मण्डलायुक्त ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग होम के चिकित्सकों, आई0एम0ए0 के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई भी सस्पेक्ट कोविड के केस पाये जाने पर तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर-18001805159 पर उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जिनको बुखार, खांसी, जुखाम है लेकिन बता नही रहे है ऐेसे मरीजों को चिन्हित करते हुए उनकी सूचना तत्काल दी जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड मरीजों की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए गंभीर रोगियों और अधिक उम्र के कोविड के मरीजों के इलाज एवं जाॅच किये जाने में किसी भी प्रकार की देरी न होने पाये तत्काल उनका समुचित इलाज के साथ सतर्कता विशेष रूप से रखी जाये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जुलाई व अगस्त में कोविड मरीजों के साथ डे़ंगू, बुखार, मलेरिया आदि के मरीजों के बढने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए प्राइवेट चिकित्सालयों व सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी0 बढायें। जनरल फिजिशियन को भी ओपीडी0 करने को कहा जाये। उन्होंने कोविड मरीजों की मृतको की संख्या में विगत दो सप्ताह से हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया की प्राइवेट अस्पतालों/नर्सिंग होम मंे गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी, अधिक उम्र के रोगी जो की हाइपर टेंशन, सांस लेने में दिक्कत आदि से संबंधित मरीज आते है तो उनका तत्काल र्होल्डिंग एरिया में इलाज की समुचित व्यवस्था करते हुए प्रशासन को सूचित करे। उन्होंने कहा कि कोविड एल-1, एल-2 एवं एल-3 स्तर के चिकित्सालओं में शैय्याओं की संख्या में वृद्धि कर अधिकाधिक कोविड धनात्मक मरीजों को यथाशीघ्र इलाज उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
डा0 बोबडे ने कहा कि प्राइवेट चिकित्सालयों/नर्सिंग होम्स में गम्भीर रोगियों तथा कोविड धनात्मक रोगियों के इलाज हेतु आने पर उनको भर्ती कर इलाज की समुचित व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये एवं उनकी शीघ्र जाॅच की जाये। गंभीर बीमारियों वाले रोगियों की पूरी सतर्कता के साथ इलाज एवं रिपोर्ट केस हिस्ट्री के साथ तैयार की जाये और ऐसे मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की देरी व इलाज करने में लापरवाही न बरती जाये। जिन नान कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन करना जरूरी है उन्हें किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 के इस संकट दौर में सभी प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सालयों को मिलकर एवं आपसी समन्वय व सहयोग से कार्य करने की आवश्यकता है। 
बैठक में जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर शासन स्तर पर निरन्तर समीक्षा हो रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्राइवेट चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम में ओपीडी0 को चालू रखा जाये तथा कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा हेतु अलग से र्होल्डिग ऐरिया तैयार कर कोविड के सम्भावित मरीजों को भर्ती कर जाॅच कराये जाने के संबंध में प्रशासन को सूचित करे। उन्होंने बताया है कि जनपद में कोविड के एंटिजन टेस्ट हेतु 12 स्थानों को शहर में तथा जनपद में कुल 26 सेन्टर जाॅच कराये जाने की सुविधा संचालित की गई है, जिससे कि शीघ्र कोविड से संबंधित मरीजों की जाॅच की जा सके। उन्होंने अस्पतालों/नर्सिंग होमो में कोविड मरीजों के लिए एम्बुलेंस, वंेटीलेटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें आवश्यक रूप से तैयार रखी जाये। 

बैठक में नोडल अधिकारी श्री समीर वर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य श्री आर0पी0 यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 शुक्ला, उप प्राचार्या डा0 रिचा गिरी सहित डा0 एम0के0 सरावगी, नर्सिंग होम एसो0, डा0 वन्दना शर्मा  व डा0 ए0एस0 सेंगर, आई0एम0ए0 सहित विभिन्न नर्सिंग होमों के चिकित्सकगण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments