प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य

 कानपुर नगर। 
अधिक से अधिक पेड़ लगायें  ,अपना भविष्य सुरक्षित बनायें।प्रदेश में 25 लाख पौधरोपण आज लगाये जा रहे  है। जिसके क्रम में जनपद कानपुर कानपुर नगर को  35 लाख 29 हजार पौधरोपण कराना है। जिसमें  केवल  16 लाख पौधरोपण वन विभाग बाकी शेष अन्य विभागों के सहयोग से पौधरोपण किया जा रहा है।जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी  महोदय ने आज  सेन पूरब पारा बिधनू में पीपल ,बरगद तथा पाकड़ के पेड़ लगायें। उन्होंने ने ग्रामीणों से भी  पौधरोपण कराया । कार्यक्रम में गुड़िया, मुन्ना, रश्मि ,चाँदनी , मीरा स  पौधरोपण  करावाया।ये सभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे है।जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित ग्रामीणों से भी पौधरोपण करवाया।
उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों से कहा कि जो पौधरोपण आज अपने किये है इनकी सुरक्षा भी आपको करनी है।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी  आपकी है उन्हें बच्चों की ही तरह देख रेख करनी है।ये पौध हमारी धरती को हरा भरा रखेंगे । कार्यक्रम में डॉ0 आर0 पी0 सिंह निदेशक खेल कूद एवं युवा कल्याण, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी श्री अरविंद, केडीए सचिव  आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments