कानपुर
15 जुलाई एसडीएम घाटमपुर श्री वरुण पांडे ने आज सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर के अनाथ बेसहारा बच्चों से मिलने पहुंचे और उनके रहन-सहन एवं दैनिक क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनको बिस्कुट टॉफी एवं उपहार देकर उनके चेहरों में मुस्कान बिखेर दी तथा उपस्थित पदाधिकारियों से बच्चे को कानूनी रूप से गोद लेने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जिससे कि जनसामान्य में इसके संबंध में जागरूकता पैदा की जा सके इस अवसर पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि बच्चों को गोद लेने के लिए सबसे पहले कारा की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कराना होता है उसके उपरांत उसकी कागज पत्रों एवं गोद लेने की क्षमता का अध्ययन कारा द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा किया जाता है इस अध्ययन के उपरांत अध्ययन रिपोर्ट कारा के पोर्टल में अपलोड की जाती है और गोद लेने वाले माता-पिता को पासवर्ड एवं यूजर आईडी उपलब्ध कराई जाती है जिसके माध्यम से वह ऑनलाइन अथवा अपना नंबर आने पर बच्चे गोद ले सकते हैं उन्होंने एसडीएम घाटमपुर को सड़क पर मिलने वाले बच्चों और उनको संस्थाओं में रखे जाने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि बच्चा मिलने के उपरांत हम लोग उसे बाल कल्याण समिति के सम्मुख प्रस्तुत करते हैं और उसके उपरांत उनके आदेशानुसार संस्थाओं में बच्चे रखे जाते हैं ।
एसडीएम घाटमपुर शिवम पांडे ने बच्चों के लिए किए जा रहे हैं संस्था के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया और नियमित रूप से आने का आश्वासन भी दिया . इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 38 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन ,चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक ,डांस कार्नर , पुस्तकालय, पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था के बारे में भी उन्हें जानकारी दी । अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी आशा सचान गौरव सचान पम्मी अनीता सरोज ज्योति गीता मुन्नी बुधराम आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment