सावन के प्रथम सोमवार को गंगा घाटों पर नियमों की उड़ाई धज्जियां

कानपुर
कोरोना महाकाल में गंगा घाटों पर रही भारी भीड़ आसपास की गलियां रही गाड़ियों से जाम गंगा व घाटों पर  जगह-जगह पड़ी गंदगी

कानपुर बिठूर सावन के प्रथम दिन व प्रथम सोमवार को गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब हर हर महादेव हर हर गंगे के साथ गंगा स्नान कर भक्तों ने किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक ब्रह्मा खूंटी के दर्शन कर प्रसाद आदि खरीदारी की वही अपने अपने पंडा को दान दक्षिणा कर बाबा भोलेनाथ मां गंगा से अपने मनोकामनाएं एवं आशीर्वाद की कामना की वहीं भारी भीड़ के चलते  गलियों से लेकर हर रास्ते पर गाड़ियों का लगा रहा रेला गंगा के हर घाटों पर भक्तों की रही भारी भीड़ सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाटों पर नहीं दिखा प्रशासनिक अमला ब्रह्मा खूंटी व अन्य मंदिरों पर भी कराते रहे पूजा-पाठ सुरक्षा की दृष्टि से गंगा सुरक्षा दल के सदस्य गंगा घाटों पर करते रहे गस्त पंडा समाज से लेकर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के चेहरे पर नहीं दिखे माक्स दूर-दूर से आने वाले व हॉट स्पॉट एरिया से आने वाले भक्तों मैं नहीं दिखा कोरोना का डर वहीं पंडा समाज ने बिना माँक्स व सोशल डिस्टेंसिंग के भारी भीड़ में कराते रहे पूजन बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर रही भारी भीड़ इस कोरोना महामारी के चलते माननीय मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों के सख्त आदेशों के बाद भी सारे नियमों की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां क्षेत्रीय पुलिस के हिदायत देने के बाद भी नहीं मानते कुछ यहां के दबंग  इस बड़ी लापरवाही के चलते हो सकती है कोई बड़ी जनहानि यहां आने वाला एक भी यात्री कोरोना से पीड़ित हुआ तो कोई सुरक्षित नहीं बच सकता लेकिन कुछ चंद पैसों के आगे सारे नियम भूल गए।

Post a Comment

0 Comments