रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह राठौर के द्वारा उपलब्ध कराए गए 50 से अधिक नींबू के पेड़ों का वृक्षारोपण आज सुभाष पासबुक व कॉलोनी में क्षेत्रीय युवकों बच्चों एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा किया गया तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया रामानुज के नेतृत्व में सुभाष पार्क के संरक्षण एवं विकास के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें की पौधारोपण साफ सफाई और पार्क में उगी हुई घास को काटकर उसे सुंदर बनाते हुए पार्क के रखरखाव की पहल की गई इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल से अपने के सहयोग से हम लोग के द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं और हम लोगों ने 200 से अधिक बच्चों का पौधा रोपण किया है और लगभग 5000 sqare फीट में इस मैदान में घास भी लगाई गई है जिससे कि सुभाष पार्क को सुंदर बन सके और पर्यावरण युक्त बना सके जिससे कि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके और जन सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके ,रामअनुज मौर्या नासिर अली मुकेश सिंह बब्लू मास्टर भोला त्रिपाठी सुधीर शुक्ला कुलवंत सिंह शेरू राजेन्द्र शर्मा शालू श्रीवास्तव मनिष शर्मा हिमांशू सिंह अदित्य मौर्या अंशिका मौर्या दिपांशू सिंह हर्ष सिंह पंकज सक्सेना इमरान अली दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे और रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ओर से प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर सहित क्लब के सदस्यों ने भी भी अपना सहयोग किया।
सुभाष पार्क पार्क बाबू पुरवा कॉलोनी किदवई नगर में हुआ वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम
कानपुर
0 Comments
Thank you for your valuable comment