कानपुर/घाटमपुर
साढ़ थानाक्षेत्र के पसेमा गांव निवासी महादेव सविता (75) अविवाहित थे। परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है। पड़ोसी मुनीश तिवारी के घर शाम को खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर चारपाई डालकर सो गए थे। शनिवार सुबह चारपाई पर रक्तरंचित पड़े थे। उनका गला धारदार हथियार से रेता था। सूचना पर सीओ घाटमपुर रवि सिंह, थाना प्रभारी देवेंद्र रावत फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
18 हजार का बेचा था बकरा
महादवे ने शुक्रवार को पासीखेड़ा निवासी व्यापारी सुघर को 18 हजार का बकरा बेचा था। सारे पैसे बुजुर्ग के पास बनियान की जेब में ही मिले।
20 कदम पर सोया था परिवार आवाज भी नहीं सुनी
महादेव सविता से मात्र 20 कदम की दूरी पर मुनीश अपने बच्चों के साथ के बाहर सोए थे। रात में महादेव की निर्मम हत्या हो गई, जिसकी जानकारी सुबह हुई। पुलिस की पूछताछ में मुनीश ने बताया कि कोई आवाज या फिर चीख-पुकार सुनाई नहीं दी थी।
0 Comments
Thank you for your valuable comment