कानपुर
संजीत यादव हत्याकांड को लेकर, आज पुनः, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी संजीत के घर पहुंचे। उन्होंने उनके परिवार के समक्ष दुख व्यक्त किया।विधायक ने उनके पिता से कहा कि मैंने पिछली बार आकर आपको अपना टेलीफोन नंबर भी दिया था अगर कोई आपको व्यक्तिगत बात माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचानी हो,तो मुझसे भी कह सकते हैं या मेरे टेलीफोन नंबर पर भी बता सकते हैं।
विधायक ने कहा कि वैसे तो आपकी इस दुख की घड़ी में हम सब लोग जानते हैं आपके इस परेशानी को और फिर भी यदि कोई ऐसी बात हो जो आपकी तरफ से मुझे माननीय मुख्यमंत्री जी से,अलग से,कहनी हो तो आप मुझे बता सकते हैं।मैं कल लखनऊ जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी को आपका विषय, वर्तमान परिस्थिति के अनुसार,बताने का काम करूंगा। विधायक ने कहा कि वैसे तो माननीय मुख्यमंत्री जी इस मामले में काफी संवेदनशील है जिसके परिणाम स्वरूप 2-2 आईपीएस अधिकारियों का निलंबित होना, पुलिस के आरोपी इंस्पेक्टर के साथ संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई होना और एक एसएसपी का भी यहां से हटा दिया जाना,यह सब, मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है ।विधायक ने, संजीत के पिता से कहा कि,परंतु फिर भी यदि आपकी कोई ऐसी बात, जो वर्तमान स्थिति के अनुसार,माननीय मुख्यमंत्री जी को कहनी हो,तो आप मुझे कह सकते हैं।बाकी मैं,वर्तमान स्थिति की सारी जानकारी,माननीय मुख्यमंत्री जी को,कल लखनऊ जा करके दूंगा।आज मैंने कानपुर के एसएसपी महोदय से भी इसकी जानकारी ली है उन्होंने कहा है कि इस पूरे केस को मैं खुद हैंडल कर रहा हूं और रिमांड भी ले ली गई है आगे की प्रगति रिपोर्ट भी वह जानकारी में देंगे।
*विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि जब तक डेड बॉडी ना मिल जाए,तब तक संजीत यादव को मृत मान लेना, उस परिवार के साथ, अन्याय भी हो सकता है।साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी परिवार के दुख में मदद कर सके तो, हमें मदद करनी चाहिए अन्यथा लाश पर राजनीति करने को समाज स्वीकार नहीं करता है।यह गंदा काम,कम से कम इन राजनीतिक दलों के लोगों को नहीं करना चाहिए।
उक्त स्थल पर जाने वालों में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ नगर पार्षद दीपक सिंह अभिनव दीक्षित नीरज गुप्ता देवेंद्र द्विवेदी दीपा द्विवेदी संतोष सिंह सुमित पावा, अनुपम मिश्रा राजेश त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment