कानपुर-
शिवराजपुर ब्लॉक के बिकरू ग्राम, सखरेज ग्राम, दिलीपनगर, बसेन एवं भीटी गाँव की उचित दर दुकानों का किया निरीक्षण अपर आयुक्त खाद्य सुनील कुमार वर्मा द्वारा डीसी अमित मल्ल एवं डीएसओ अखिलेश श्रीवास्तव के साथ किया गया मौक़े पर उचित दर दुकान पे लाभार्थियों एवं प्रवासी मज़दूरों को राशन वितरण करवाया गया बिकरू ग्राम की उचित डर दुकान में मिली अनियमितता के कारण दुकान को निलम्बित कर, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर इसके निरस्तीकरण की करवाई की जा रही है वितरण हेतु ज़िम्मेदार नोडल अधिकारी एवं निगरानी समिति पर भी कारवाई प्रस्तावित है वितरण में मिली अनियमितताओं के दृष्टिगत शिवराजपुर ब्लॉक के सप्लाई इन्स्पेक्टर श्री प्रशांत कुमार सिंह को खाद्य आयुक्त द्वारा पूर्व में ही निलम्बित किया जा चुका है फ़ील्ड निरीक्षण के पश्चात कानपुर डीसी, डीएसओ एवं सप्लाई इंसपेक्टर्स के साथ बैठक कर बिकरू एवं उसके आस पास के ग्रामों की समस्त उचित दर दुकानों के राशन कार्डों के सत्यापन के निर्देश दिए गए साथ ही अटैच की गई दुकानों को उसी ग्राम में वितरण करवाने, प्रवासी मज़दूरों को शत प्रतिशत वितरण करवाने, दुकानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक काँटों/ बाँटों का सत्यापन करवाने, आधार सीडिंग बढ़ाने तथा सोशल डिस्टन्सिंग एवं साबुन/सैनिटाइज के साथ वितरण करवाने के भी निर्देश दिए गए।
0 Comments
Thank you for your valuable comment