कानपुर
नेचर क्लब आई लव एनवायरनमेंट पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हैं। वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत हल्दी एलोवेरा तुलसी गिलोय आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री कृष्ण दिक्षित बड़े जी ने कहां की एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है मनुष्य जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक के बीच में एक वृक्ष की लकड़ी का उपयोग कर लेता है। इसलिए कम से कम उसे अपने जीवन में 1 वृक्ष को लगाकर उसका पालन पोषण करना चाहिए उषा गुप्ता उद्यमी ने बताया कि इस बार दादा नगर क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में वृक्षों का रोपण किया गया है। क्योंकि वृक्ष ही प्रदूषण को खत्म कर सकते हैं अध्यात्मिक गुरु संदीप मिश्रा ने वृक्षों का आध्यात्मिक महत्व बताया किस वृक्ष से किस ग्रह की शांति होती हैं। प्रमुख रूप से सौम्या सिंह चौहान नम्रता पांडे लवली सक्सेना एकता अग्रवाल नीरू सिंह चौहान मानसी बनर्जी सीमा सिंह कनक पांडे पवन गुप्ता शुभम वर्मा पम्मी सिन्हा नीति बाजपेई आंसी सिंह बंदना दुबे सुषमा दीक्षित अंकुर शुक्ला अनिरुद्ध सिंह भदोरिया सोनल शुक्ला मोहन दीक्षित आदि थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment