कानपुर नगर
कानपुर के कल्याणपुर निवासी संजय श्रीवास्तव एक लम्बे अरसे से चिटफंड के मामले को लेकर पुलिस के निशाने पर थे लेकिन एक अच्छी पकड़कर चलते पुलिस की गिरफ्त से बाहर था आपको बताते चलें यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया व यूको बैंक में बंधक मकान के फर्जी कागजात बनाकर फर्जीवाड़ा सहित फर्जी कागजातों से 70 लाख का लोन कल्याणपुर के शारदा नगर स्थित सिंडीकेट बैंक से मकान खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों में सनलिप्त संजय श्रीवास्तव का पुराना रिकॉर्ड जग जाहिर है। बावजूद इसके बैंक से घोटाले में सीबीआई जांच भी चल रही है जिसके चलते संजय श्रीवास्तव काफी समय से पुलिस से दूरियां बनाकर रह रहा था लोगों के साथ धोखा धड़ी करना व सरकारी रुपए का गमन कर ऐसो आराम की जिंदगी व्यतीत करना यह इनका अनोखा सौख था आज बीती रात कल्यानपुर क्षेत्र में सटीक मुख़बिर की सूचना पर संजय श्रीवास्तव को धरदबोचा, थाने स्तर पर एक लंम्बी पूछताछ के बाद आपराधिक इतिहास का जखीरा 16 मुकदमें दर्ज के साथ जेल भेजा गया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment