देश की कुछ जानी मानी खास खबरें

कुछ खास खबरें 
●देश में अब तक 8.50 लाख केस >> पिछले 24 घंटे में 27754 मरीज बढ़े, ; महाराष्ट्र में रिकॉर्ड  8139 संक्रमित मिले, यह एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा

●अमिताभ में बीमारी के हल्के लक्षण, नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, अभिषेक भी पॉजिटिव; जया, ऐश्वर्या और आराध्या की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव

●कोरोना से संक्रमित अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती, फैन्स और कलीग कर रहे जल्दी रिकवरी की दुआ

●आज भोपाल में कर्फ्यू, सुबह 5 से रात 10 बजे तक घर से न निकलें, राजधानी में 95 नए मरीज; अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

●लगातार दूसरे दिन 27 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले, नगालैंड में 31 और बेंगलुरु में 22 जुलाई तक लॉकडाउन; देश में अब तक 8.50 लाख केस

●एक्ट्रेस रेखा के बांद्रा वाले बंगले का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया 'सी स्प्रिंग्स'

●रणबीर कपूर, करन जौहर और नीतू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें महज अफवाह, रिद्धिमा कपूर ने कन्फर्म करते हुए लगाई फटकार

●एनकाउंटर से पहले तक विकास दुबे को जेल और बेल के खेल का भरोसा था; राजस्थान के सीएम को बकरा मंडी जैसी राजनीति से ऐतराज

●योगी सरकार में अखिलेश सरकार से 7 गुना ज्यादा एनकाउंटर हुए, देश में 45% फेक एनकाउंटर भी उत्तर प्रदेश में होते हैं

●आज होगा शिवराज सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा; 9 दिन से सहमति नहीं बन पा रही थी

●सोपोर के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों ने देर रात 2-3 आतंकियों को घेरा; दोनों ओर से हो रही फायरिंग

●मुकेश अंबानी की नेटवर्थ देश के 9 छोटे राज्यों की जीडीपी के बराबर; दुनिया के टॉप-3 अरबपतियों की संपत्ति भारत के बजट से भी ज्यादा

●यूएई में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अमीरात एयरलाइन 12 से 26 जुलाई तक पांच भारतीय शहरों के लिए विशेष उड़ानों को शुरू करेगी

●13 जुलाई को होगा गूगल फोर इंडिया इवेंट, देश में किए गए गूगल के प्रयासों और फ्यूचर इनिशिएटिव पर रहेगा फोकस

●डी-मार्ट की संचालक कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 87.6% घटकर 40 करोड़ रुपए रहा

●पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 45,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयर धारकों की मंजूरी लेगी, सिक्योर्ड, अन सिक्योर्ड एनसीडी से जुटाएगी पैसे

●म्यूचुअल फंड की फोकस्ड स्कीम ने बाजार की गिरावट में दिया ज्यादा घाटा, लेकिन तेजी में दिया निवेशकों को अच्छा लाभ

●लॉकडाउन खुला, 20.97 लाख करोड़ का पैकेज मिला और एमएसएमई को लोन में राहत भी मिली पर छोटे उद्योग अभी भी जूझ रहे हैं

●CBSE के बाद अब IIT भी कर सकता है सिलेबस कम, प्रवेश परीक्षा के प्रारूप में भी होगा बदलाव

Post a Comment

0 Comments