कानपुर
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल , एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव , सीओ अनवरगंज सैफ़ुद्दीन बेग के नेतृत्व में सकुशल समापन हुई मीटिंग
आज दिनांक 29 जुलाई 2020 को रूपम मैरिज हॉल बेकनगंज में में S10 सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें माननीय जिलाधिकारी जी की गाईडलाइन के अनुसार बकरीद एवं रक्षाबन्धन के पर्व को किस तरह सकुशल बिना किसी समस्या के बनाया जाए तथा कोरोना जैसी बड़ी महामारी से किस तरह बचा जाए
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल
प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी नही होगी जैसे गाय बैल सांड़ . कुर्बानी बंद जगह की जाए,5 से ज़्यादा लोग क़ुरबानी के समय न हो,मास्क लगानां ज़रूरी है
किसी भी मस्जिद में 5 से ज़्यादा लोग नमाज़ न पड़े
कुर्बानी के बाद कोई भी अंग खुले में न फेके केवल नगर निगम दुवारा जो बॉक्स रखे जाए उनमे डाले
कोई समस्या होने पर छेत्री पार्षद या पुलिस स्टेशन संपर्क करे ,सोशल डिस्टनसिंग का खास खयाल रखें
बकरे के मंडी हलीम कॉलेज ग्राउंड में लगेगी
मीटिंग में प्रभारी निरक्षक बेकनगंज श्री नवाब अहमद मौजूद रहे, प्रभारी निरक्षक अनवरगंज श्री गंगाधर चौहान मौजूद रहे
0 Comments
Thank you for your valuable comment