कानपुर
कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के बीच , भारत ने अपना 74 स्वतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कई जगह झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ ।
15 अगस्त के मद्देनजर , मिस्टर पीएसपी इवेंट्स द्वारा "सात दिए जवानों के नाम" वर्चुअल इवेंट किया गया , जिसमें बढ़ चड़ कर युवाओं ने हिस्सा लिया , युवाओं ने अपने अपने घरों मेे शहीद हुए जवानों की स्मृति में दिए जलाए , एवं अपनी सेल्फी सोशल मीडिया में पोस्ट करके भारत की एकता और अखंडता का परिचय दिया , कोरॉना संकट के बीच युवाओं ने अपने अपने घरों मेे ही स्वतंत्रता दिवस मनाया।
कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि इस तरह के सोशल मीडिया इवेंट , युवाओं में जोश भर देते है , एवं वह बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेते है , लॉकडाउन के कारण जहा लोग बाहर नहीं निकल सकते थे तो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपने जवानों को इस पावन अवसर पर श्रद्धांजलि दी।
समाजसेवी रजत गौर , राहुल सलोनिया , प्रतिमा गुप्ता , ऋषभ ठाकुर , अंकुश सिंह , अनुष्का सिंह, अर्चना पाल, संदीप ठाकुर , तिलक चौहान एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवाओं ने अपने अपने घरों मेे दीपक जलाएं एवं स्वतंत्र दिवस मनाया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment