विधायक ने उठाई जनता के हित में आवाज, कहा क्यों हो रही है जनता के साथ लूट

कानपुर
कोविड-19 में प्राईवेट अस्पतालों द्वारा करी जा रही लूट सरकारी दरों की अधिकता व  सरकारी इंतजाम नाकाफी होने के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपने पहुंचे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई जिलाधिकारी के बीमार होने की स्थिति में एडीएम फाईनेंस वीरेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपा एवं मुख्यमंत्री से मांग करी की जो सरकारी दर 10 हजार+ भोजन+दवा या 15 हजार व 18 हजार रूपये+ दवा व भोजन तय करी गई। ये दर बहुत अधिक है और प्राईवेट अस्पताल इससे भी अधिक वसूली करके गरीब लोगों का उत्पीड़न कर रहे है। आज केन्द्र सरकार की आयुषमान योजना व गरीब लोगों की बीमा योजना कहीं दिखाई नहीं पड़ रही है। इसलिए इन बातों को को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा व मांगे पूरी न होने पे आन्दोलन करने की चेतवानी दी। साथ में नीरज सिंह, मोहम्मद सारिया (पूर्व पार्षद), अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद, पप्पन शर्मा, बॉबी एहसास, पुण्य जैन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments