जब तक विधायक जिंदा है। तब तक किसी भी गरीब का आशियाना नहीं छीनने ने दिया जाएगा

कानपुर
फूलबाग स्थित नगर निगम कालोनी को केडीए द्वारा खाली करने का नोटिस दिया गया। जनता में भय एवं आक्रोश व्यापत है। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने मौके पर पहुंचकर संघर्ष में साथ देने का वादा किया। जनता से वादा किया कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन कॉलोनी खाली नहीं करने दी जाएगी जब तक विधायक जिंदा है। तब तक किसी भी गरीब का आशियाना नहीं छीनने ने दिया जाएगा आदमी को वहां से हटाया नहीं जाएगा वहां पर सारे कागजों को मंगा कर विधायक अमिताभ बाजपेई ने देखा एवं अधिकारियों से बात करने के साथ साथ समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। उदाहरण के रूप में सरसैया घाट पर भी इस तरह लोगो को हटाया जाना था। लेकिन विधायक अमिताभ बाजपेई के प्रयास से उनको दूसरी जगह कालोनी दिये जाने के बाद यहां खाली किया गया। जनता का फायदा हुआ। मौके पर मुख्य  रूप से पूर्व पार्षद हरिओम पांडे एवं वार्ड अध्यक्ष सौरभ कौशल तथा हाजी जियाउलहक , अमित बाल्मीकि बिल्लू एवं वहां की जनता मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments