कानपुर
17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के आदेशानुसार एसएन सेन इण्टर कालेज द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों ने जूनियर/ सीनियर कैडेटों ने दिनांक 16/8/20 से 22/8/20 तक साइकिल चलाकर संदेश दिया। साइकिल एक एरोविक बयान है। जिसमें कई फायदे हैं इससे दिल के रोग का खतरा कम होता है। लगातार साइकिल चलाना घुटनों और जोड़ों के दर्द से पेरशान को आराम पहुंचाता है। दिनांक 22 /8 /2020 से 26/8/ 2020 तक फिट इंडिया में कैडेटों ने अपने-अपने घरों के पास और पार्क में 2 किलोमीटर 4 किलोमीटर 5 किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग किया थर्ड आफिसर नीतू गौड ने बताया कि एनसीसी कैडेटों ने कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना के बीच एनसीसी कैडेटों ने फिट इंडिया मूवमेंट में आम जनमानस को जागरुक कर रहे हैं। स्वास्थ्य समाज से ही आत्मनिर्भर भारत की कामना की जा सकती है। सभी आम जनमानस से हाथ जोड़ के विनंती की आप मास्क एवं दूरी का ध्यान अवश्य रखें कैप्टन ममता अग्रवाल ने कैडेटों को प्रोत्साहित किया प्रधानाचार्य सुधा पाठक और कर्नल एसके गुप्ता ने कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment