सही समय पर सही मदद से बचाया जा सकता है जीवन


कानपुर
उत्तर प्रदेश वेस्ट मैनेजमेंट राम की  में जिला रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लखन शुक्ल मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सोसायटी ने दिया शिविर का शुभारम्भ बसंत कुमार प्रोजेक्ट हेड ने किया। कार्यक्रम का संयोजन योगेंद्र मोहन सेफ्टी ऑफिसर ने किया। प्रशिक्षण में प्लांट के प्रत्येक यूनिट से प्रतिभागियों का चयन किया गया दो दिवसीय प्रशिक्षणोपरांत प्रतियोगिता में प्रथम द्रितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। लखन शुक्ला ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है। तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए प्रति दिन सड़क दुर्घटना में 400 लोग मरते है। किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है। यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे दे तो यह 400 लोगो के मरने के आकड़े को कम किया जा सकता है। सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया। सीपीआर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया घायलों को उठाने के लिए फायर मेन लिफ्ट, टू हेंड शीट आदि तरीको  पर डैमो दिया गया। सीपीआर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्व व उसके प्रयोग का डेमो दिया प्रशिक्षण के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई।

Post a Comment

0 Comments