कानपुर
कोविड19 महामारी से हमें कब तक जूझना पड़ेगा इसकी जानकारी तो हम सब को नहीं है। लेकिन इससे बचने के जो रास्ते है। हम उन्हें अपना कर इसकी भयावहता को कुछ कम किया जा सकता है और इस बीमारी के प्रकोप से बचा जा सकता है इससे बचाव ही इसका इलाज है। अतः इस बार हमने यह तय किया है। की आगामी 24 अगस्त से किदवई नगर विधान सभा के विभिन्न वार्डो मे कोविड 19 महामारी से बचाव के लिये एक वृहत्तर अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसके तहत हर वार्ड के प्रत्येक परिवार को मास्क और सैनीटाई जर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे बताते हुये एक अपील का पर्चा भी दिया जायेगा जिसमे लोगो को बीमारी से बचने के रास्ते सुझाये गये है। यह कार्यक्रम कानपुर मे दछिण के सभी वार्डो मे छेत्रिय कार्यकर्त्ता एवं अजय सेना के सहयोग से पूर्ण किया जायेगा एवं अगले सप्ताह मे संपन्न होने के बाद गोविन्द नगर और छावनी विधान सभा मे भी चलाया जायेगा हमारी इच्छा है की इस कोरोना जैसी बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिले और शहर और देश कोरोना मुक्त जीवन जीने के लायक बन सके।
0 Comments
Thank you for your valuable comment