कानपुर
एसएन सेन कॉलेज द्वारा 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेटों ने 1 से 15 अगस्त तक आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी श्रृंखला में 13/ 8/2020 14/8/2020 को वेबिनार आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स ने वोकल अबाउट लोकल विषय पर अपने विचार व्यक्त किए कैडेट श्रेया राय ने बताया कि हमें फिर से एक जंग लड़नी होगी फिर से एक आजादी चाहिए चीनी उत्पादों के वोकल अबाउट लोकल की विदेशी मूवमेंट से तुलना करते हुए कहां की हमें उस तरह की समय की तरह जागरूक होकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कमर कसनी होगी आज मैं देश की जनता से अपील करती हूं कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार करो और स्वनिर्मित उत्पादों का प्रयोग कर देश को आत्मनिर्भर बनाए कैडेट खुशनुमा फातिमा ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में एनसीसी की भूमिका रेखांकित किया और वेबीनार का संचालन इकरा फातिमा ने किया अनमोल शुक्ला ने स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल को हम सबको मिलकर बढ़ावा देना चाहिए एक सपना है आत्मनिर्भर भारत को बनाना विनती तुमसे हैं कि भारत को आगे लेकर जाना कैडेट सिमर कैडेट मौली ने सहयोग प्रदान किया प्रधानाचार्य सुधा पाठक ने सभी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया थर्ड ऑफिसर नीतू गौड बताएं सभी कैडेटों ने वोकल अबाउट लोकल पर अपने विचार व्यक्त किए।
0 Comments
Thank you for your valuable comment