13 सितम्बर को बैट्री चलित ट्राईसाईकिल व सामूहिक विवाह के लिए भरे जायेगे

कानपुर
सभी सरकारी योजनाओं के फार्म विकलांगजन भर सकते हैं

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 13 सितम्बर को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन करेगी। शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह का पंजिकरण भी किया जायेगा। ये जानकारी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार दी है। उन्होंने बताया की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विकलांगजन विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो लेकर आना अनिवार्य है। बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता, पेन्शन के लिए बैंक खाता, सामूहिक विवाह के पंजिकरण के लिये शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, फुल साईज की फोटो अनिवार्य है। शिविर में रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग पेशन, दुकान निर्माण व संचालन हेतु ॠण,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, ट्राईसाइकिल, बैसाखी, कान की मशीन, व्लाइन्ड स्टिक व चस्मा आदि योजनाओ के  फार्म भरे जायेगे। आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, पवन राने, बंगाली शर्मा, जौहर अली, पुष्पेन्दर सिह, आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments