आग से होने वाला नुकसान, देश का नुकसान है हमे इसे मिलकर रोकना है ।

कानपुर
सी यू जी एल फिलिंग स्टेशन मकड़ीखेड़ा में एक अग्नि सुरक्षा आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल की गई जिसमे गैस फिलिंग  के समय लोडर  गाड़ी में आग लगी आग की सूचना पर तुरंत सायरन बज  उठा आपातकालीन स्थिति आरम्भ होते ही विपिन रावत  सेफ्टी आफिसर ने फायर टीम को अग्नि सुरक्षा प्राथमिक उपचार टीम जीव रक्षा साइड सेफ्टी टीम स्टेशन सुरक्षा में ततपरता  के साथ लग गए जिसमे फायर टीम ने दो एबीसी टाइप फायर सिलेंडर चालकर आग पर नियंत्रण पाया  क्षेत्रीय पुलिस से भीड़ पर तथा यातायात नियंत्रण कार्य में लग गए तभी सूचना मिली एक लोड गाड़ी के डिवाइडर से टकरा गई उसमे आग लग गई तुरंत फायर टीम मय फायर एक्सटिंगुसर पास के घटना स्थल पर पहुंची प्राथमिक अग्नि शमन कार्य किया सूचना पर फजलगंज फायर स्टेशन की टीम हाईप्रेशर  फायर टेंडर के साथ पहुंची जाबाज फायर मैंन धर्मेंद्र कनोजिया ने एक बार फिर अपनी बहादुरी  का परिचय देते हुए फायर टेंडर पर चढ़कर  मॉनिटर द्वारा फायर फाइटिंग किया जिससे आस पास जनता ने तालियों  से स्वागत किया अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर आपदा प्रबंधन से लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन पहुंचे साथ ही इंडियन आयल बाटलिंग प्लांट ,एच पी सी एल,बी के पी एल,इंडियन आयल टर्मिनल आदि संस्थानों के सेफ्टी आफिसर सीनियर अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे इसमें सीयूजीएल से रंजन द्रिवेदी एम डी प्रदीप गोयल डी सी अजय चक्रवन्शी डी एम आई भोपाल लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एस मोहपात्रा  आलोक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments