कानपुर
चौरसिया समाज की दशकों पुरानी समस्या पान की खेती को कृषि का दर्जा दिलाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा अपना दल एस व सांसद अनुप्रिया पटेल द्वारा संसद में मुद्दा उठाने के लिए समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया है। सांसद द्वारा किए गए प्रयासों की चहुंओर प्रसंशा हो रही है। प्राप्त विवरण के अनुसार चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रदेश मीडिया प्रभारी रत्नम चौरसिया एडवोकेट ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव विजय चौरसिया ने समाज के पान किसानों की समस्याओं को हमेशा शासन व प्रशासन के सम्मुख रखा है। इसी कड़ी में उन्होंने पान खेती को कृषि का दर्जा दिलाने एवं पान विकास निगम की स्थापना कराने के लिए सांसद अनुप्रिया पटेल से आग्रह किया था। बुधवार को संसद में पू्र्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस व सांसद अनुप्रिया पटेल ने चौरसिया समाज के पान किसानों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने संसद में कहा कि देश के लगभग ११ प्रदेशों में चौरसिया समाज के लोग बहुलता में है और पान की खेती करते हैं। पान का निर्यात विदेशों में भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, बिहार, केरल, मध्य प्रदेश आदि में २० लाख पान किसान खेती करते हैं। किंतु पान किसानों को किसी सरकारी सहायता या राहत का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पान को बागवानी से हटाकर कृषि का दर्जा सरकार दे तो लाखों की संख्या में पान किसानों को लाभ पहुंचेगा। प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया ने बताया कि समाज के पान किसानों की बात को देश के सबसे बड़ी संसद में उठाने के लिए देश व प्रदेश के कोने-कोने से समाज के लोग सांसद अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त कर रहे हैं। सांसद अनुप्रिया पटेल को आभार व्यक्त करने वालों में राजेन्द्र बनारसी, पारसनाथ चौरसिया, हरेंद्र चौरसिया, शिवम चौरसिया, शुभम चौरसिया, आशू जायसवाल, दिनेश चौरसिया, सुभाष चौरसिया, राजेश चौरसिया, नाथूराम चौरसिया, शुभम चौरसिया, सरिता चौरसिया, पूनम चौरसिया, शालिनी चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment