कोरोना को हराये अपना प्लाज्मा डोनेट करे

कानपुर
राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंप प्रधिकरण द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर कोरोना सचेतकों की टीम द्वारा बिरहाना रोड स्थित के पी एम अस्पताल के नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में कोविड जाँच केंद्र में कोविड धनात्मक मरीजों के परिजनों को अपनी जाँच कराये के प्रति जागरूक किया साथ ही कोरोना की जंग जीत चुके लोगो को प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपेक्षा की जिसमे लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन अनिल यादव लैब टेकनीशियन द्वारा टीम के साथ कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कोरोना से बचाव हेतु यह भी आवश्यक है कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणु युक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं। जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए मास्क से या साफ कपड़े से अपनी नाँक व मुँह को ढके सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे।

Post a Comment

0 Comments