बेरोजगारी से परेशान युवाओं का प्रदर्शन

कानपुर
युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बड़े चौराहे स्थित भारत माता की प्रतिमा के नीचे मोमबत्ती ,दिया व टॉर्च जला कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मो. शाहिद ने कहा कि देश व प्रदेश में इतिहास की सबसे बड़ी बेरोजगारी इस भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण हुई है। करोड़ो युवाओं ने अपना रोजगार मनमानी करते हुए नोटबंदी करने या जीएसटी सही तरीके से न लागू करने से गंवा दिया। जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि मोदी व योगी सरकार ने रोजगार देने की जगह रोजगार छीनने का काम किया है। भर्ती आती नही,आती है तो लटक जाती है। नौकरी लग जाती है तो जोइनिंग नही हो रही है। भाजपा सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल हो गई। आज पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार 9 तारिक रात 9 बजे 9 मिंट तक दिया। मोमबत्ती व टॉर्च जला कर बढ़ती बेरोजगारी का विरोध कर सरकार को चेतावनी दे रही है की युवाओ के लिए रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए नही तो युवा कांग्रेस पूरे देश व प्रदेश में सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मो. तौहीद सिद्दीकी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव तिवारी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आयुष अग्रवाल , नि. जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, सकलेन शेख, मुकेश वाल्मीकि, राहुल द्विवेदी, संदीप सिंह, अभिषेक मिश्रा, प्रशान्त , शिवम, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments