प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की हुई बैठक ,बैठक के दौरान भू माफिया पर कार्यवाही की मांग

कानपुर
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के जिला कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर पर एक वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान जन शिकायत में प्रकरण आया है जिसमें राजेंद्र कुमार वर्मा पुत्र बृजलाल वर्मा निवासी 111 ब्लॉक w-2 जूही कानपुर नगर द्वारा भूखंड संख्या 99, 111 ,112, 113, 116, 117, व 298 ब्लॉक w-2 जूही क्षेत्रफल 450 - 450 वर्ग गज कानपुर नगर पर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर की बेश कीमती भूखंडों पर अवैध तरीके से कब्जा करके महल खड़ा कर रखा है जिसमें छोटे छोटे कमरे बनाकर सैकड़ों किराएदार बसाकर लाखों रुपए का अवैध तरीके से किराए दारी का धंधा किया जा रहा है तत्काल जांच संगठन के पदाधिकारियों से कराई गई है। जो सत्य है। भूमाफिया राजेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का पत्र केडीए उपाध्यक्ष महोदय को एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उ0 प्र0 को कार्यालय द्वारा पत्र लिखा गया है जनहित में यदि शीघ्र कार्रवाई भू माफिया के खिलाफ नहीं की गई तो जिला संगठन के पदाधिकारी केडीए उपाध्याक्ष का घेराव करने को मजबूर होंगे मुख्य रूप से अशोक यादव, विनोद कुमार, राजपाल यादव, राम प्रकाश मिश्रा, मोहम्मद सलीम अहमद, दुर्गा शंकर मिश्रा, आकाश प्रजापति, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments