जिला अस्पताल में फायर मॉकड्रिल व प्रशिक्षण

कानपुर
सेंट्रल इंस्टीटूट आफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट लखनपुर द्वारा डा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय फरूखाबाद में डाक्टर व पैरामेडिकल्स स्टाफ को अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया तदुपरांत एक मॉक ड्रिल कराई गई जिला अस्पताल में फायर मॉकड्रिल कर स्वास्थ्य कर्मियों को आग बुझाने की लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर योगेश मिश्रा डारेक्टर फायर कालेज गुरमीत मास्टर ट्रेनर ने जानकारी दी।लखन शुक्ला व योगेश मिश्रा ने बताया जिला अस्पताल में सामान्य दिनों की भाति ओपीडी चल रही थी अचानक जनरेटर रूम पैनल में आग की सूचना सीएमएस डा कैलाश दुलहानी को मिलती है तुरंत आपात काल घोषित करते हुए अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना लागु करते हुए फायर डिपार्ट जिलाधिकारी कार्यालय आपदा प्रबंधन को क्वालटी मैनेजर ने दी अस्पताल अग्नि शमन दल द्वारा प्राथमिक अग्नि शमन यंत्रो से फायर फाइटिंग आरम्भ किया रेस्कू टीम ने मरीजों को सुरक्षित करते हुए आवागमन मार्ग फ्री किया अस्पताल आपदा प्रबंधन टीम फायर टीम एक ओर जहां फायर फाइटिंग कर रही थी व्ही दूसरी ओर रेस्कू टीम द्वारा फायर मैंन लिफ्ट मेथेड से धुएं भरे कमरे से घायल को बचाया साइड सेफ्टी टीम अफवाहों का खंडन करती नजर आई लखन शुक्ला ने बताया आग लगने पर हमे बाहर निकलना चाहिए उपलब्ध संशाधनो की जानकारी जरूर रखे आग लगने पर ऊपर की ओर न भागे। इस अवसर पर डॉ कैलाश दुलहानी के साथ डॉक्टर रामअस्पताल लोहिया जिला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments