कानपुर-
कोरोना कॉल में बंद स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस को लेकर अभिभावक बड़े परेशान हैं और उत्तेजित भी हैं इसी सिलसिले को लेकर फीस माफी के संबंध में 8 महीने से अभिभावक मदद मांग रहे हैं परंतु उनको कोई भी राहत नहीं मिल रही है फीस माफी को आज किदवई नगर मौरंग मंडी में व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि 8 महीने से अभिभावक मुख्यमंत्री से फीस की मदद मांग रहे हैं परंतु अहंकारी मुख्यमंत्री के पास अभी तक जनता अभिभावकों व्यापारियों के लिए 1 मिनट का समय भी नहीं है। व्यापार मंडल से जुड़े अभिभावकों ने इसी को लेकर आज यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका है और अगर आगे भी फीस माफ नहीं हुई तो हम इस तरह इस से भी बड़े प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे पुतला जलाने के उपरांत व्यापार मंडल कानपुर नगर के पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर नौबस्ता थाने ले जाया गया। कार्यक्रम में दीपक सविता, शेषनाथ यादव मनोज चौरसिया अशवनी निगम सहज प्रीत सिंह मानस सचान एडवीकेट राम यादव गुड्डू आर्यन जी दानिश खान आज़ाद खान रोहित सिंह सद्दाम अहमद आशीष सचान गोपाल सचान सोभित कटियार राजेन्द्र कनोजिया आशु जायसवाल शिवराज सचान अशवनी कुमार सिंह रामअवतार उप्पल आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment