महापौर प्रमिला पांडे ने देखी बाबू पूर्वा कॉलोनी की गलियों में व्याप्त गंदगी एवं जलभराव एवं सूअर लौटने का की तस्वीर ,शीघ्र ही सफाई करवाने का दिया आश्वासन ।

कानपुर
  कानपुर महानगर की महापौर  श्रीमती प्रमिला पांडे ने  बाबू पूर्वा कॉलोनी के ब्लॉक नंबर  327,  328,  329 , 330  ,331 , 332 के पीछे  लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से  उसकी सफाई ना होने के कारण व्याप्त  गंदगी, जलभराव  एवं सूअर लौटने  की तस्वीर  का स्वयं मुआयना क्षेत्र में रहने वाले लोगों , बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं स्थानीय पार्षद  श्री हरिशंकर गुप्ता  के निवेदन पर किया!
मुआयना करने के उपरांत महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने  गली की सफाई कराने इस नरकी जीवन से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए जल संस्थान एवं नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर सफाई करवाने एवं गंदगी से मुक्ति दिलाने तथा गलियों को साफ रखने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही और लोगों से भी निवेदन किया कि वह गलियों में और सड़कों में कूड़ा ना फेंके कूड़े वाले को ही कूड़ा दें और नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अपना बढ़-चढ़कर योगदान करें और शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम और हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे आए
स्थानी पार्षद हरिशंकर गुप्ता ने श्रीमती प्रमिला पांडे का स्वागत करते हुए समस्या निदान के लिए दिए गए आश्वासन का पर खुशी जाहिर की और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अपने स्तर पर नागरिकों को जागरूक करने एवं मोहल्ले को साफ करने के लिए भी जन समुदाय के सहयोग से रणनीति बनाने का की पहल की आवश्यकता बताई
 श्री हरिशंकर गुप्ता खेती पार्षद द्वारा उनका स्वागत किया गया क्षेत्रीय लोगों से परिचय कराया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमल कांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी किदवई नगर कानपुर श्री सत्य प्रकाश शुक्ला ओमजी तिवारी रामाकांत तिवारी प्रमोद कुमार शर्मा रामानंद पाठक नवीन श्रीवास्तव जीवन लाल श्रीवास्तव प्रकाश चौरसिया कृष्ण दत्त तिवारी सहित 50 से अधिक क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments