ठंड में कमल पहनाकर सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ

कानपुर
नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा मिश्र मुस्कान निशुल्क कंबल बैंक का शुभारंभ सरसैया घाट पर साधु सन्यासी कंबल पहनाकर दिया गया नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण बड़े जी जी ने बताया कि विगत कई वर्षों से ठंड के मौसम में जरूरतमंद साधु सन्यासी रिक्शा चालक मजदूर गरीब महिला पुरुषों को कंबल पहना कर सम्मान कार्यक्रम चलाया जाता है कार्यक्रम अभियान के प्रमुख संदीप मिश्रा नम्रता पांडे ने बताया कि यह अभियान देवोत्थान एकादशी से मकर संक्रांति चलाया जाता है इस वक्त इस अभियान को 5 दिन पूर्व ही प्रारंभ करना पड़ा उपासना दीक्षित ज्योतिषाचार्य ने बताया कि गरीबों की सेवा करना नारायण की सेवा करना है गृह नक्षत्र को ठीक करने के लिए गरीबों की सेवा करो ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि ने कहा कि गरीब की आत्मा में ईश्वर का वास है प्रत्येक वर्ष ठंड के महीने में मिशन मुस्कान कंबल बैंक हजारों जरूरतमंदों को कंबल देकर सेवा करता है कार्यक्रम का संचालन विजय प्रताप सिंह कल्लू सिंह धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र पांडे ने किया धर्मेंद्र पांडे मनीष बाजपेयी प्रतिभा मिश्रा पल्लवी बजाज लवली सक्सेना लवली सक्सेना शुभम वर्मा अर्चना दीक्षित प्रेमलता तिवारी प्रतिभा वशिष्ठ रश्मि गुप्ता विनय गुप्ता आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments