कानपुर
आज दिनांक 26 दिसंबर 2020 को रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर वेंडरों को रेलवे चाइल्ड लाइन की सेवाओं बाल यौन शोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से| बैठक सभा का आयोजन किया गया| जिसमें 30 से अधिक वेंडरों ने हिस्सा लिया| बैठक के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक श्री कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि बाल यौन शोषण आज का आज का एक अहम मुद्दा है सेंट्रल स्टेशन कानपुर में विगत 3वर्षों से मुसीबत में फंसे हुए बच्चों के लिए एवं शोषितबच्चों को न्याय दिलाने हेतु संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर प्रयासरत है अगर आपको सेंट्रल स्टेशन पर थोड़ा सा भी संदेह हो कि किसी बच्चे के साथ कुछ गलत हो सकता है तो आप चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें ताकि उस बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचा सके बैठक में उपस्थित वहां सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई इसके पश्चात रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक गौरव सचान ने बैठक के दौरान बात रखी कि अगर आप लोग प्लेटफॉर्म के अंदर जाते हैं तो ट्रेनों प्लेटफार्म में अकेला गुमशुदा परेशान बच्चा दिखाई दे तो आप चाइल्डलाइन को तुरंत सूचित करें हो सकता है कि आपका एक फोन उस बच्चे की जिंदगी बचा सकता है इस पर भी सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई साथ ही बैठक के दौरान अपील की गई कि बाल यौन शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की गई जिससे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों की सहायता एवं उन्हें शोषण से बचाया जा सके ताकि समाज के बच्चों के साथ हो रहे शोषण से उन्हें मुक्त कराया जा सके साथ ही वहां पर मौजूद लोगों को विस्तार से बताया गया कि वह घर से भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए और उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय 1098 निशुल्क नंबर डायल कर बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर सकते हैं| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्ड लाइनकानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान वेंडर सुपरवाइजर रमेश मिश्रा सुपरवाइजर सुनील कुमार सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर में इंटर्नशिप कर रहे छात्र चिरंजीव मयंक व 30 से अधिक वेंडर उपस्थित रहे|
0 Comments
Thank you for your valuable comment