वृक्ष धरा के भूषण करते दूर- प्रदूषण वृक्ष लगाओ धरा बचाओ संकल्प कार्यक्रम

कानपुर
नेचर क्लब द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नेचर क्लब के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण करके लिया प्रदूषण के खिलाफ संकल्प श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण सुरक्षा संस्थान ने कहा कि जिस प्रकार देश और विश्व में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है यदि लोगों ने इसकी चिंता ना की तो आने वाले समय में स्थिति बहुत भयावह होगी डॉ लकी चतुर्वेदी ने कहा कि आज समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रदूषण के खिलाफ लड़ना होगा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्वेता महिंद्रा ने कहा कि जब महिलाएं आगे निकल कर इस अभियान को अपने हाथ में लेंगे तो निश्चित रूप से प्रदूषण के खिलाफ यह लड़ाई सफल होगी ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि प्रदूषण की लड़ाई में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि 50 प्रतिशत प्रदूषण घरों में भी हो रहा है उसको दूर करने में महिलाओं की भूमिका है कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष तनु गोयल ने किया संचालन अंजलि तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका सिंह ने किया प्रमुख रूप से बंदना मिश्रा सौम्या सिंह चौहान बंदना दुबे संदीप बाजपेयी मुकेश मोया अरविंद त्रिपाठी विवेक मोदी रवि कांत शुक्ला शुभम वर्मा विनय गुप्ता पल्लवी सिन्हा आदि लोग थे।

Post a Comment

0 Comments