कानपुर
जनवरी महीने के शुरू होने के साथ ही सर्दी ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए तो वही आज नये साल पर टीम 25 द्वारा जरूरतमंदो क़ो वस्त्र वितरण किया गया जिसमे काफी संख्या मे लोगो ने अपने जरूरत के हिसाब से वस्त्र लिए। टीम 25 बाबूपुरवा के नौजवानों द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए टीम 25 के नौजवानों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया हैं। बता दे की टीम 25 के नौजवानों ने जरूरतमंदो की निस्वार्थ मदद की मुहिम चलाई जोकि एकबार फिर गरीब परिवारो के होठों पर मुस्कान लाने मे सफल साबित हुई। इस दौरान अध्यक्ष सुल्तान रजा खान, हूजैफा रहमान, इरफान अहमद खान, आरिष अली,औसाफ सलमानी, फैसल रईस,नासिर खाना,रिया सिद्दीक़ी,अब्दुल माबूद सिद्दीक़ी,नईम खान इमरान बर्काती इन्तेजार हुसैन आदि लोग शामिल रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment