केपीएम अस्पताल में छत का प्लास्टर गिरा बाल बाल बचे डाक्टर व टीम

कानपुर
केपीएम अस्पताल बिरहाना रोड में सुबह लगभग 5:00 बजे आकस्मिक कक्ष का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया जिसमे डा डी के श्रीवास्तव इमरजेंसी डाक्टर फार्मासिस्ट व परामेडिकल स्टाफ बाल बाल बचा कुछ स्टाफ को मामूली चोट आई जिन्हे फर्स्ट एड दिया गया घटना की जानकारी पाते ही मुख्य चिकित्साधीक्षक डा एस पी गुप्ता थाना प्रभारी फीलखाना सतीश चंद्र साहू फ़ोर्स के साथ पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण किया आपदा प्रबंधन कानपुर से लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर अपनी टीम के साथ पहुंचे स्थिति समान्य होने तक रुके यह भी संज्ञान में आया है कि चार माह पूर्व कमरा नंबर 16 का प्लास्टर भी गिर चुका है जिसमे भी चिकित्स्क बाल बाल बचे शुक्र इस बात का है कि इमरजेंसी कक्ष में उस समय कोई मरीज नहीं था नहीं किसी भी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया सकता।

Post a Comment

0 Comments