कानपुर
ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन एस एन सेन बा वि इ कालेज में प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज, स्लोगन - ऊर्जा रक्षा पर करो विचार हमें देता है यह सुविधापूर्ण जीवन जीने का अधिकार। ऊर्जा बचाना मजबूरी नही जरूरी है। ऊर्जा को बचाओ पृथ्वी को हरित बनाओ ऊर्जा बचाओ प्रकृति को स्वच्छ बनाओ आदि पर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। ऊर्जा का अर्थ ऊर्जा संरक्षण से है इसका मूल उद्देश्य ऊर्जा के व्यर्थता को रोकना है। ऊर्जा संरक्षण के विधियों के अंतर्गत ऐसे तरीकों का पालन किया जाता है, जिनके द्वारा कम से कम उर्जा की खपत हो जैसे की कम दूरी के लिए कार या बाइक के जगह सार्वजनिक यातायात या साईकल का उपयोग करना, बल्ब के जगह एलईडी बल्ब या सीएफएल का उपयोग करना आदि। अपने दैनिक जीवन में इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर हम कई बड़े परिवर्तन ला सकते है और ऊर्जा बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।
0 Comments
Thank you for your valuable comment