कानपुर
आईआईटी कानपुर के स्वदेसी स्टार्टअप केंपस हॉट द्वारा घर बैठे महिलाओं को दिया जा रहा है रोजगार आत्मनिर्भर भारत के तले इस स्टार्टअप ने अभी तक 50 से ऊपर महिलाओं को स्वरोजगार का माध्यम दिया और साथ ही लोकल सुक्ष्म एवं लघु उद्योग कर्मियों को वोकल फॉर लोकल के तहत अपनी चीज़े ऑनलाइन बेचने का एक प्लेटफार्म दिया जिससे वे नए कस्टमर्स तक पहुंच सके और अपनी कमाई बढ़ा सकें। बताते चले की इस मोबाइल एप्लीकेशन क जरिये महिलाये अपने घर बैठे घर का खाना, मिठाई एवं अन्य चीज़े हज़ारो लोगों तक बेच पा रही हैं, वहीं महीने का 1 लाख रुपए तक कमा पा रही हैं। लॉक डाउन के समय से शुरू की गयी ये पहल अब आईआईटी कानपुर केंपस और आस पास के क्षेत्रों (नानकरी, रतन प्लेनेट, गूबा गार्डन) के लोगों के बिच काफी लोकप्रिय हो रही है। घर का बना खाना के साथ ही इस एप्लीकेशन पे सब्जी, राशन, किराना, मीट इत्यादि चीज़े भी लोग खरीद सकते हैं, जो उनको 1 घंटे में होम डिलीवरी हो जाती है, रेंजर्स (डिलीवरी बॉय) की मदद से आईआईटी कनपुर के ही पूर्व छात्रों द्वारा शुरू की गयी ये पहल अब यहाँ की महिलाओं और लोकल उद्योगों को "आत्मनिर्भर" बनाने में और रोज़गार प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
0 Comments
Thank you for your valuable comment