सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था गौरवांजली समिति के 18 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज संस्था द्वारा सिविल लाइन स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में कानपुर टैलेंट अचीवर्स सम्मान 2021 का आयोजन किया गया।

कानपुर
सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था गौरवांजली समिति के 18 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज संस्था द्वारा सिविल लाइन स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में *कानपुर टैलेंट अचीवर्स सम्मान 2021* का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन MLC अरुण पाठक समेत तिरंगा समूह के नरेंद्र शर्मा, डॉ अवध दुबे, गौरव निगम, अभिषेक तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर के किया .....
इस सम्मान में शहर के अपने अपने क्षेत्र के 13 महारथियों को बुके, शॉल, व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

इस टैलेंट अचीवर्स सम्मान में पत्रकारिता के क्षेत्र में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय, नृत्य शिक्षकों में वंदना देब रॉय, रिया सूद, फ़ूड सेक्टर में शिवम दीवान को तो वही टीवी एक्ट्रेस गीतिका शर्मा को अभिनय के क्षेत्र में उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया, वकालत में वरिष्ठ अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित, के साथ RJ शिव, प्रदीप गुप्ता, फ़राज़ टैटो, समेत समाज सेवा के क्षेत्र में रानी तिवारी, संध्या सिंह, ज्योति शुक्ला को इस सम्मान से नवाजा गया ....

इस सम्मान से पूर्व गौरवांजली डान्स बैटल के 10 प्रतिभागियों ने डान्स कर के सभागार में बैठे सभी अतिथियों का दिल जीत लिया ।

कार्यक्रम का संचालन अनुराग श्रीवास्तव अन्ना द्वारा किया गया, इस मौके पर गौरवांजली की ब्रांड एम्बेसडर शिखा शुक्ला, समिति के सचिव एड गौरव निगम, नेहा निगम, मो आरिफ़, प्रदीप निगम, छवि निगम, पूनम द्विवेदी, अनुष्का सेंगर, पलक तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे .....

Post a Comment

0 Comments