एंकर्स एकादश ने इवेन्टर्स एकादश को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, जीत के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुँचे एंकर्स।

कानपुर
आज आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित क्रिकेट लीग के पाँचवें मुकाबले में किदवई नगर स्थित रतनलाल शर्मा स्टेडियम में कानपुर एंकर्स 11 बनाम कानपुर इवेन्टर्स 11 का मैच आयोजित हुआ जिसमें एंकर्स 11 के कप्तान अनुराग श्रीवास्तव अन्ना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंटर्स 11 की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में एंकर्स टीम को 141 रनों के लक्ष्य दिया, एवेंटर्स टीम की ओर से एस विजय ने सर्वाधिक 65 रन बनाए । एंकर्स 11 टीम की सधी हुई गेंदबाजी व अमित शर्मा की सटीक विकेट कीपिंग की बदौलत एंकर्स टीम ने अतिरिक्त रन न देने की बदौलत इवेंटर्स 11 की टीम महज़ 16 ओवर ही खेल पाई और 10 विकेट खोकर एंकर्स टीम को 141 रनों का लक्ष्य दिया, वही एंकर्स 11 की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे शिवम शुक्ला ने और अनुराग श्रीवास्तव अन्ना ने टीम को सधी हुई शुरुवात दी जिसके बदौलत 4 ओवर्स में एंकर्स ने तकरीबन 43 रन बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया, उसके बाद शिवम शुक्ला का जल्दी आउट होना जैसा इवेन्टर्स टीम के लिए वरदान जैसा था, उसके बाद अगले ओवर्स में अनुराग श्रीवास्तव का रन आउट होना कुछ पलों के लिए दबाव जैसा था जिसके बाद जल्दी जल्दी एंकर्स की 5 विकेट गिर गए । एंकर्स की ओर से गौरव जे सिंह, अर्पित श्रीवास्तव ने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया तो वहीं एंकर्स टीम की ओर से गेंदबाजी में 4 विकेट अमन नागर, 2 विकेट आशीष श्रीवास्तव, शिवम शुक्ला ने 2 विकेट अर्पित श्रीवास्तव, 1 विकेट अमित शर्मा ने लिया ।

 एंकर्स एकादश ने 14 ओवर्स में ही 141 रनों के लक्ष्य हाँसिल कर लिया, एंकर्स की ओर से अमन नागर को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

मैच में मुख्य अतिथि अरविंद सिंह समेत आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री दिनेश सिंह, अभिषेक तिवारी, स्वेता जायसवाल, आदि लोगो ने विनर व रनर टीम्स को ट्रॉफ़ी मैडेल्स देकर सम्मानित किया ..

Post a Comment

0 Comments